Our Ch. Astrologer
Love Shani (शनि से करें प्रेम)
Chapter No. 7 - (Remedies To Propitiate and Appease Shani) शनिदेव की कृपा हेतु क्या करेंः
Related Articles

Remember, the attributes that Shani hates the most in a human being are Laziness, False Statements and Injustice Acts, Betrayal, Ignoring Duties in favour of parents, spouse and children, Trickery Acts of Artifice at professional front in order to win undue wealth and Earnings using Illicit Acts.

"Shani is like death to the people performing misdemeanours like mentioned above."

On the contrary, there are few acts that can make one be worthy of blessings of Shani. And those acts are: Truth Telling, Being Content and Reconciled, Serving Parents, Fulfilling duties in favour of spouse and children, Serving and Respecting teachers and Being Loyal & Active at professional front.

- To get the blessings and to propitiate Shani lit a lamp of mustard oil in Shani Temple on Saturday Nights.

- Then perform ritual of massaging his body with mustard oil in a manner to give him relief from the body pain which he foolishly earned by annoying Lord Hanuman.

- Afterward, take 8 rounds of Shani's Statue while chanting his basic Mantra as:

"Aum Shang Shaneshcharaye Namah"

- And then sit in front of Statue of Lord Shani and read Shri Shani Chalisa, Shri Shani Vandana and Shani Ashtotara-Shatanamavali (hundred and eight names of Shani).

- And then obediently request for his pardon for the sinful acts being committed by you in the past and pray to him with both hands folded for Pure Wisdom for the future.

Important: Remember, it is most important to seek Darshanaas of Lord Hanuman after Shani's Darshanaas. Shani grants special graciousness over the true devotees of Lord Hanuman. Read the story of Lord Hanuman meeting Lord Shani Dev.

Most Important: You must love Shani in the same way as you love Lord Shiva in the state of Supreme Ecstasy and as unpretentious as a baby.

"I do trust to the core of my heart that if you love & adore Lord Shani, he will certainly accept your offerings and will grant you the boon of Supreme Happiness."

When you are facing tough time under the influence of the active period of Shani, the first basic advice is to let the events come to you, and as far as possible surrender to them, rather than running or hiding away from the fear of some long-threatened disaster. Because this is certain that no one can run away without facing the consequences of what has committed in the past.

Remember, Shani can't be fobbed off by an expensive Gem, Rudraksha or just performing Puja, and worst of all, performance of Puja by someone else on your behalf.

If you feel you really want to propitiate Shani in the periods of his activeness, to ward off the ill effects of your own sinful acts, then it is far better to enter into a relationship with him.

"And to my opinion the best way out is to accept him as your Guru (teacher) and become his disciple."

But remember, getting admission in his school is not an easy task.

In order to enter into his school you need to leave your ego at the front door, keep patience, be humble and obedient and accept the events that come to you as a consequence of your own Karmas .

One thing is for sure, Shani is a magnificent Guru. Under his guidance, you can surely learn to live a simple life full of goodness, grow compassionate, and wisdom and understand that in the moment of darkness and sorrow, there follows the great beauty too.

But you will require to make continuous efforts to get admission in his school and keep the relationship alive. And to do so chanting his mantras and reading the text explaining his true side maybe the correct way.

Shani has a resemblance similar to Lord Shiva. His looks, gesture, colour and attributes are somewhat similar to Lord Shiva. So it may be wise to earn the blessings of Lord Shiva in the period of activeness of Shani.

As per ShivPurana, the supreme legend of Lord Shiva, 7-faced Rudraksha contains the blessings of Shani. And it goes without mentioning that every bead of Rudraksha is believed to be the blessing of Lord Shiva.

To my opinion and I have observed it so many time with my clients, wearing a combination of 7-faced Rudraksha beads along with Shani's Bhoj Patra Yantra sometime helps miraculously warding off the ill effects in the period of Shani. And it is interesting to note that 7-faced Rudraksha is believed containing blessings of goddess Mahalakshmi.

And one must restrain from wearing Blue Sapphire, the Gemstone associated with Saturn, just in order to win his grace. Wearing a gemstone is a serious and significant study. One must remember that wearing a Gemstone may enhance both benefic and malefic strength of a planet. So it is very important to diagnose the attributes of the related planet by evaluating the horoscope to the deeper level of Nakshatras and its associated levels (pada). A gemstone must only be worn to enhance the strength of a benefic but weaker planet. One must ignore wearing a gemstone associated with a malefic planet, in any circumstance.

“Remember you cannot bribe Shani. You can only humbly request him to teach you with the true knowledge that he possesses.”

“And finally remember your faith, your devotion and your dedication are the key to success. If you want to appease Shani, you require adopt and perform the remedies from the core of your heart.”

“And above all, you have to learn loving Shani, TRULY !!!

Say -

O' Magistrate !

O' Lord Of Karmas !!

I bow to you humbly, unconditionally & lovingly !!!

Thanks !!!

 

सबसे पहले तो अच्छे से यह जान लें कि, आलस करना, झठू बोलना, अन्याय करना, धोखा देना, माता-पिता, पत्नि और बच्चों के प्रति कर्तव्य से विमुख होना, कर्मस्थान पर फरैब करके दूसरे की सम्पति को अपना बनाने की हसरत मन में पालना, बईमानी से कमाई करना, इत्यादि दुष्कर्म करने वालों के लिए श्री शनिदेव जी महाराज काल समान हैं।

वहीं सत्यभाषी, संतोषी, कर्मठ, इमानदार, माता-पिता की सेवा को अपना धर्म मानने वाला, पत्नि व बच्चों के प्रति कर्तव्य निभाने वाला, गुरुसेवा एवं देवपूजा में मन लगाने वाला और अपने व्यवसायिक कर्म में इमानदार एवं सदैव सजग रहने वाला ही श्री शनिदेव जी महाराज की कृपा का पात्र बन सकता है।

- श्री शनिदेव जी का आशीर्वाद प्राप्त करने हेतु, शनिवार की रात्रि शनि देव के मंदिर में जा कर सरसों के तैल का दीपक जलाएं।

- उसके उपरांत श्री शनिदेव जी महाराज की प्रतिमा पर सरसों के तैल से अभिषेक करें व उनके चरण पकड़कर इस प्रकार दबाएं कि जैसे पीड़ा से मुक्त करने हेतु पिता के चरण दबाया जाता है।

- उसके उपरांत इस मंत्र का उच्चारण करते हुए श्री शनिदेव जी की प्रतिमा की 8 परिक्रमाएं करें -

ॐ शं शनैश्चराय नमः

- तदोपरांत श्री शनिदेव जी महाराज के समक्ष बैठ कर ‘श्री शनि चालीसा‘, ‘श्री शनि वंदना‘ एवं ‘श्री शनिअष्टोतरषतनामवली‘ का भक्तिमय होकर पूर्ण विष्वास व श्रद्धा सहित पाठ करें।

- उसके उपरांत श्री शनिदेव जी महाराज से अपनी सभी त्रुटियाँ के लिए मन से क्षमा याचना करें एवं भविष्य में सदबुद्धि हेतु करबद्ध होकर सविनय निवेदन करें।

महत्वपूर्ण - 'समर्ण रखें' श्री शनिदेव जी के दर्शन् के उपरांत भगवान श्री हनुमान जी के दर्शन आनिवार्यत्तः करें। श्री हनुमान जी के भक्त सदैव श्री शनिदेव जी की विशेष कृपा के पात्र रहते हैं।

अत्यंत महत्वपूर्ण - आप भी मन लगा कर श्री शनिदेव जी महाराज को, भोले बाबा की ही भांती परम पवित्र और भोला-भाला मानकर आदर सहित मनाएं। मुझे पूर्ण विश्वास है कि श्री शनिदेव जी महाराज आपकी भक्तिमय विनती अवश्य स्विकार करेंगे और आप एक सफलए निरोगी व आनंदमय जीवन का भोग कर पाएंगे।

समर्ण रखें, आपका विश्वास, आपकी श्रद्धा और आपकी लगन ही सफलता की कुंजी है। यदि श्री शनिदेव जी महाराज को मनाना चाहते हैं तो ऊपरलिखित को जीवन में उतारना ही होगा।

शनि देव की सक्रिय अवधि के समय यदि आप भी कष्टदायक समय का अनुभव कर रहे हो तो सबसे पहला और महत्वपूर्ण कार्य जो आप कर सकते हैं वह है - जो हो रहा है उसे उसी रुप में स्वीकार करें। और जितना हो सके उन पलों को जीएं, बजाय इसके कि आप अनिष्ट के भय से कहीं भागने का प्रयास करें। क्योंकि यह अटल सत्य है कि कर्म योनि में जन्म लेने के उपरांत कोई भी अपने ही किए हुए कर्मों के फल को भोगे बिना अथवा भुगतान किए बिना कहीं नहीं भाग सकता।

याद रखिए किसी महंगे रत्न या मात्र दिखावे की पूजा, और वह भी किसी और के द्वारा आपके लिए की गई पूजा से, आप शनिदेव को ठग नहीं सकते। शनिदेव को रिश्वत देना आपकी जीवन की सबसे बड़ी मूर्खता ही साबित होगी।

यदि आप वास्तविकता में अपने द्वारा किए गए पाप कर्मों के फल से बचने के लिए शनिदेव को प्रसन्न करना चाहते हांे, तो मेरी समझ में सबसे अच्छा होगा शनिदेव से वैसा ही आत्मिकरूप से संबंध स्थापित किया जाए जैसा आत्मिक संबंध हमने शिव, राम, कृष्ण आदि देवों से स्थापित किया है। और यह तो सभी जानते हैं कि प्रेम का रिश्ता ही सबसे अधिक महत्व का होता है।

‘मेरी समझ में शनि देव को गुरु धारण करना व स्वयं को उनका शिष्य मान लेना बहुत हितकर होगा। परंतु याद रहे शनिदेव के गुरुकुल में दाखिला इतना भी आसान नहीं है। उनके गुरुकुल में प्रवेश से पूर्व “अपनी मैं” और अहंकार को बाहर चैखट पर ही त्यागना होगा, धीरज रखना होगा, विनीतरूप होना होगा और आज्ञाकारी बनना होगा। और अपने ही कर्म के फल को भुगतने के लिए तैयार रहना होगा।‘

‘एक बात तो पक्की है कि शनिदेव शानदार गुरु है। उन के सानिध्य में आप अच्छाइयों से भरे एक सरल जीवन को जीने की कला अवश्य सीखेंगे। आप दयालु बनेंगे। ऐसी बुद्धिमता प्राप्त होगी जिससे यह समझेंगे कि अंधेरे वह दुख के समय में भी महान सुख का रहस्य छिपा है जो स्वयं को उजागर करने ही वाला है।‘

शनिदेव की पाठशाला में जाने के लिए आप को निरंतर प्रयास करने होंगे। आपको प्रेम का संबंध जीवित रखना होगा और ऐसा करने के लिए उनके मंत्रों को श्रद्धा एवं प्रेमपूर्वक जाप करना और ऐसे लेख व साहित्य पढ़ना जिनसे शनिदेव की वास्तविकता पता चलती हो एक उचित मार्ग हो सकता है।

देखने में शनि देव भगवान शिव के समान ही लगते हैं उनका रूप, उनके भाव, रंग, गुण, बहुत कुछ शिव के ही सामान हैं इसलिए शनि की सक्रियता के दिनों में भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त करना समझदारी भरा कदम होगा।

शिवपुराण के अनुसार रुद्राक्ष भगवान शिव का ही रूप है, अर्थात रुद्राक्ष भगवान शिव के आशीर्वाद से सुवरित हैं। वहीं 7-मुखी रुद्राक्ष में शनि देव की अलौकिक शक्तियों व उनके आशीर्वाद का वास कहा है। मेरे मत में (और ऐसा मैंने कहीं जातकों पर अनुभव किया है) 7-मुखी रुद्राक्ष के कम से कम 3 दानें अवश्य ही धारण करना चाहिए। इनके प्रभाव से न जाने कितनी ही बार शनि की सक्रिय अवधि में चमत्कारी प्रसंग अनुभव किए हैं। (और हाँ, 7-मुखी रुद्राक्ष में महामाई लक्ष्मीदेवी जा का भी आशीर्वाद भी वास करता है)।

वहीं, बिना जन्मपत्री जाँचे, शनिदवे की कृपा प्राप्ती हेतु नीलम रत्न धारण नहीं करना चाहिए। स्मर्ण रखें, रत्न किसी ग्रह की नकारात्मक एवं सकारात्मा दोनों ही प्रकार की शक्तियों का बड़ा सकता है। इसलिए जन्मपत्री को नक्ष्त्रों व उनके पायों के स्तर तक गहराई से जाँच करने के उपरांत ही रत्न धारण करना चाहिए। रत्न जन्मपत्री में ‘शुभ किंतु कमजोर ग्रह‘ की शुभता को बड़ाने के लिए ही धारण करना चाहिए। यदि जन्मपत्री में ग्रह अषुभ हो तो किसी भी परिस्थिती में रत्न धारण नहीं करना चाहिए। ग्रह की शुभता व अषुभता का ज्ञान किसी योग्य व अनुभवी ज्योतिषी से करवाना ही समझदारी है।की शुभता को बड़ाने के लिए ही करना चाहिए। यदि जन्मपत्री में ग्रह अषुभ हो तो किसी भी परिस्थिती में रत्न धारण नहीं करना चाहिए। ग्रह की शुभता व अषुभता का ज्ञान किसी योग्य व अनुभवी ज्योतिषी से करवाना ही समझदारी है।

याद रखें आप शनिदेव को रिश्वत देकर नहीं मना सकते। आप तो उन्हें विनम्र विनती ही कर सकते हैं कि वह आपको वास्तविक ज्ञान सिखाएं, कि जिससे आप भविष्य में उचित मार्ग पर चल सकें।

और अंत में यह भी याद रखें कि आपका विश्वास, आपकी श्रद्धा और आप की लगन ही सफलता की कुंजी है।

यदि शनिदेव को मनाना चाहते हैं तो ऊपर लिखित को जीवन में उतारना ही होगा ! शनिदेव से प्रेम करना ही होगा!

कहिए -

‘ओ न्यायधीष ! ओ कर्माें के देवता !‘

‘मैं आपके चरणों में विनयपूर्ण होकर, बिना कुछ चाहे, प्रेमसहित प्रणाम अर्पित करता हुँ, कृपया स्विकार करें!‘

धन्यवाद !!!

 

 

संबंधित लेख

Disclaimer - Contact Us - About Us

© Om Samridhi - 2004, All rights reserved

Free Web Page Hit Counter