|
|
|
| First of all understand that the planet is not a problem for whom a solution is required. The problem is in our Karmas which need be resolved.
One has to understand the root cause.
Have you ever noticed that an astrologer always ask to adopt the remedy to propitiate or appease the planets? He never ask to apply the solution to the problem.
There is a big difference between 'remedy' and 'solution'. 'Remedy' is a process to rectify an act of error or mistake. And 'Solution' is an answer to the natural problem. Mistake is always man made whereas problem arises naturally in the process.
For example, a road is in process of construction and a river comes acrosses its way. In the process, the river arises as a natural problem and it requires a solution to let road cross over it. A bridge is a 'Solution' to that problem. Bridge is not a remedy.
Whereas if some person blasts away a pillar of the bridge, that's a human error/mistake and requires a remedy to rectify.
Astrologers ask to adopt the remedy because internally somewhere, they are aware off the fact that sorrow is basically the reaction to a mistake committed by the native. They know that only a remedy can stop the repetition of the mistakes. Sorrow, grieves, losses, hard time, bad health are not the naturally born problems, these are the reactions of the sinful Karmas . So the root cause is the Karmas. And only the process of remedies can be adopted to rectify the Karmas. There can't be a short-cut soultion to the reactions of the man made actions.
But this is for sure that you can't by any mean undo your already committed acts and their consequences.
One must understand that the problem arises from our own actions. After evaluating the planetary snapshot, astrologers come out with some remedies. Now it is the experience of the astrologer and his connection with the nature and the God, which authenticates whether he can analyze the horoscope in accordance with the Universal Law or not.
One thing is for certain that the astrologer who does not understand the 'doctrine of nature' is not certified by the nature to analyze the problem in the horoscope and suggest measures to it. Receiving a degree of Astrologer from a modern school can authorize the so-called astrologer to prescribed the measures (which is only an additional sources of their income), but the reliability of the remedy can not be proven without the blessings of Divine.
And the blessings of Divine can be received only by those who dons the Universal Law into their own existence. Respecting and establishing a 'trustworthy relation' with Mother Nature, can only certify an astrologer to diagnose and solve the issue of a sufferer.
And now it comes to the sufferer, who goes to an astrologer to get his problems solved. Well it is the duty of every human being that it connects itself with the Divine Law of Universal Functionality. Doing so, he will not require to hang about astrologers seeking a solution to his problem, because he himself will automatically understand the root cause of all the meses that he creates by his own karmas.
Still, if any solution has been suggested by an astrologer then it is the duty of the sufferer that he make it clear that the remedy suggested by the astrologer is logical or misleading. Most of the time, it is observed that sufferer under the affliction of an inexperienced astrologer becomes victim of perpetration & harrassment.
It is the irony of the present age, Kaliyuga, that most of the astrologers themselves do not even know the planets, but they definitely tell the solution. Everyone should understand that the planet does not intentionally hurt anyone. They are just following the instructions of nature. To my utter belief, every planet is a pure entity.
But unfortunately, inexperienced astrologers have categorized the planets into the names of benign and cruel planets.
See what greedy astrologers have done with the planetary images. The planets that keep us shackled in the harsh rooted world are considered as Mild and Revered planets. On a contrary, the planets which in reality purify us by refutating our Karmas are unfortunately called as Cruel, Demonic, Dread, Harsh, Haughty and Painful. What a shame!
I am sure that by now, you have understood the reason behind - Nothing but Greed!
Saturn, Rahu and Ketu are the among the most pure and sacred energies of the universe. And they call them by the names of Unsightly and Oaf.
It is an illicit act of inexperienced astrologer who is unable to understand the universal principles, that fearing the energies that he could not understand, he not only ignored them, but also created an atmosphere of dread and eeriness about them in mind if masses. And taking advantage of such a great fear, to quench the thirst of greed, they started prescribing unfair remedies to appease planets.
One should understand this fact for sure that no planet gives any kind of pain to any person. Planets are impeccable powers, which have been entrusted by the divine nature with the task of management of the 'whole creation' by following its methodology. The planets not only exhibit their effect on humans, but on every structure of our natural habitat.
If compared with this 'whole creation', then human being is only a part of it. The planets, constellations and stars, all are discharging their own responsibilities, which is making the natural system move forward in tune with time, moment by moment. And being the part of this 'whole creation', we also get influenced by these empeccable energies.
But this truth should be understood by all that just as the last lapsed moment gives birth to a new moment, it is only in the same way that the Karmas done by us in the past present us with happiness or misery. If the last moment does not die, the new moment will not come, in the same way if we do not do karma, then happiness and sadness will not even arise. But as every moment has to pass and the new moment has to be born, in the same way we have to do Karma and happiness or gloominess has to be presented as a consequence.
This is a Universal Truth which no astrologer can change. Your accumulated Karmas are presented in front of you in the form of consequences. The responsibility of this presentation is entrusted to the planets.
Understand another global theory about the planets that Ketu is a 'storage device' who stores and archives every passing moment into its database. And Rahu is aware of the structure of every coming moment. Thus, these two planets know about every action that we acted upon in past and every action that we will act upon in future. And being knower of our Karmas , these two planets have been termed as "Karmic Planets".
Saturn has been given the title of the Judge. Rahu & Ketu being the 'storage devices', make Saturn aware of our deeds. In accordance to our sinful or pure activities, Saturn orders the executive planets like Sun, Moon, Mars, Mercury, Jupiter, Venus, etc. to make us face Gratification or Mourns. Saturn is the decider of the consequences of our Karmas , but he does not offer good or bad consequences by himself, but through other Executive Planets.
Look at the irony that it is ours act that produces bad consequences and the measures are done for the planets. In the absence of education and knowledge we do the same as the astrologer suggests, without bothering to contemplate over the Facts.
So ruminate, how a planet who has not done anything deliberately, can accept the remedies that you aopt in the name of propitiation? Won't his acceptence prove him guilty?
Friends! Importunacy of spiritual knowledge only says that nature will not assign any such planet the task of such a liability, who is guilty. Planets like Saturn, Rahu, Ketu, Sun etc., Constellations like Rohni, Pushya etc. and Astro-signs like Aries, Taurus etc., are composed of all divine qualities. And where there are divine qualities, there can be rigorous discipline, but there can be no negative flaw.
The Karmas belong to us, and so remedy is required to neutralize them, not planets. We have to do such Karmas that Rahu store a bright future structure for us. That is, we have to act according to the Universal Law.
Planets are divine powers. You can use these energies to improve your future but not to get rid of your own action-born sorrows. This is a Universal Law that consequences will be presented just as per the actions (Karmas). If you adopt remedies to neutralize the miseries and sufferings caused by past actions, they will surely be stagnant, because you can't fobbed off Shani or any other devine energy with precious gems, donatios, spells, tricks or Pujas (especially the one done by others on your behalf in the name of propetiating planets).
But if you want to improve the future, then by following astrology in tune with Universal Law, you can come to know which planets will have more effect in the future. And you can certainly use the energy of those planets in the way of your Evolution.
By understanding the attributes and qualities of the planets, by spending life following their guidelines and by praising them with the belief while wearing auspicious Gems, Rudraksha, Yantras etc., you may come across divine & miraculous experiences in the 'active period' of those planets. And you can certainly deposit the bright outlines of your future and next lives in the storage device called Rahu.
To my belief, it is the duty of every parent to consult an experienced astrologer attached to nature in order to construct a nature friendly bright future of their offsprings. And this must be done from the very childhood of their childern.
O' God! May self-consciousness awake !!!
Press here to Study 'SvaChetana' to understand Universal Law in easy language
Press here to understand the Qualities & Attributes of the Planets in tune with Universal Law.
|
| |
|
सबसे पहले तो यह समझ लें कि ‘ग्रह‘ अपनेआप में कोई समस्या नहीं हैं कि जिन का उपाय किया जाए। समस्या हमारे कर्मो की है जिनका ‘समाधान‘ करना चाहिए।
मेरे मत में ‘उपाय‘ शब्द ही प्रयुक्त नहीं करना चाहिए। परंतु आज के अनुभवहीन ज्योतिषियों की देन यह शब्द किसी हद तक ठीक भी लगता है। ‘उपाय‘ दो शब्दों से जुड़ कर बना है - ‘उप‘ तथा ‘आय‘। ‘उप‘ का अर्थ है ‘सहायक‘ या ‘अतिरिक्त‘ और ‘आय‘ का अर्थ है ‘कमाई‘ या ‘आंमदनी‘। तो पीड़ित व्यक्ति द्वारा किया गया ‘उपाय‘ आज के अनुभवहीन ज्योतिषियों के लिए ‘अतिरिक्त कमाई‘ का साधन अवश्य बन गया है।
मेरे मतानुसार ‘समाधान‘ शब्द प्रयुक्त करना चाहिए। ‘समाधान‘ दो शब्दों से जुड़ कर बना है - ‘सम‘ तथा ‘आधान‘। ‘सम‘ का अर्थ है ‘एक रूप‘ और ‘आधान‘ का अर्थ है ‘रखना‘। तो ‘समाधान‘ का अर्थ हुआ - एक रूप में रखना या एकरूपता रखना अर्थात ‘अनेक रूप न रखना‘।
समस्या हमारी व हमारे कर्मो की है जिन्हें हम प्रकृति से ‘एकरूप‘ नहीं रख पाते हैं। समस्या हमारे व्यवहार की है कि हम भीतरी और बाहरी रूप से समान नहीं हैं। समस्या हमारे चरित्र की है कि हम बाहरी रूप से, वो भी मात्र दूसरों से झूठा सम्मान प्राप्त करने के लिए, उचित कर्म करने का दिखावा तो करते हैं, किंतु हमारी कटु-वास्तविक्ता को अपने भीतर छुपा कर रखते हैं। और प्रकृति दोहरे मापदंड नहीं अपनाती।
जिस दिन हमारे कर्म ‘एक रूप‘ होंगे अर्थात हमारी ‘कथनी व करनी‘ एक जैसी हो जाएगी अर्थात जिस दिन हमारे कर्म हमारे विचारों का सच्चा आइना बन जाऐंगे अर्थात जिस दिन हमारे कर्म ‘वैश्विक सिद्धांत‘ के अनुरुप हो जाएंगे, उसी दिन हमारे कर्मों से उत्पन्न कष्टों का समाधान भी स्वतः ही हो जाएगा।
समझना चाहिए कि समस्या हमारे ही पूर्व में किए कर्मों से उपजती है। ज्योतिषी द्वारा गणना करने के उपरांत कुछ समाधान बताएं जाते हैं। अब यह ज्योतिषी का अनुभव तथा उसका ‘प्रकृति‘ तथा ‘ईश्वर‘ के प्रति जुड़ाव है जो यह सिद्ध करता है कि वह किसी जन्मपत्रि का ‘वैश्विक सिद्धांत‘ के अनुरुप विश्लेषण कर भी पाता है अथवा नहीं।
एक बात तो तय है कि जो ज्योतिषी ‘कर्मों के सिद्धांत‘ को नहीं समझता है वह किसी की समस्या का विश्लेषण करने को एवं उसका समाधान सुझाने को ‘प्राकृतिक व परमात्मिक रूप से‘ प्रमाणित नहीं है। किसी आधुनिक विद्यालय से ज्योतिषी की डिग्री प्राप्त कर लेना‘ तथाकथित उपायों (अतिरिक्त आय के स्रोत) के लिए तो प्राधिकृत कर सकता है, परंतु समस्या के समाधान की विश्वसनीयता तो ईश्वर के आशीर्वाद के बिना सिद्ध नहीं हो सकती। और ईश्वर का आशीर्वाद उसे ही प्राप्त हो सकता है जो ‘वैश्विक सिद्धांत‘ को अपने जीवन में उतार सकता है, क्योंकि ‘वैश्विक सिद्धांत‘ ‘इश्वर का सिद्धांत‘ हैं। प्रकृति का आदर करते हुए उसके साथ ‘विश्वासरूपी रिश्ता‘ कायम कर पाने वाला ज्योतिषी ही किसी की समस्या का ‘समाधान‘ निकालने को योग्य हो सकता है। और ‘विश्वास का रिश्ता‘ ‘जन्मों का रिश्ता‘ होता है।
और अब बारी आती है पीड़ित की, जो ज्योतिषियों के पास अपनी समस्या का निराकरण करवाने के लिए जाता है। वैसे तो यह हर मनुष्य का धर्म है कि वह स्वयं को ‘वैश्विक सिद्धांत‘ से जोड़े। ऐसा करने पर समस्या का ‘समाधान‘ करवाने के लिए ज्योतिषियों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे, क्योंकि वह स्वयं ही उस समस्या का कारण समझ जाएगा।
तो भी यदि किसी ज्योतिषी द्वारा कोई ‘समाधान‘ सुझाया गया है तो यह उस पीड़ित व्यक्ति का कर्तव्य है कि वह यह समझे कि ‘समाधान‘ तर्कसम्मत है अथवा कुतर्कसम्मत है। अधिकतर यही देखने में आता है कि अनुभवहीन ज्योतिषी के चक्कर में पड़कर पीड़ित और भी अधिक उत्पीड़न का शिकार हो जाता है।
यह इस कलयुग की विडंबना है कि ज्योतिषी स्वयं तो ग्रहों को जानते समझते हैं नहीं, परंतु उनका ‘उपाय‘ जरूर बताते हैं। यह बात हरकिसी को समझनी चाहिए कि ग्रह जानबूझकर किसी को कष्ट नहीं देते हैं। वह तो मात्र प्रकृति के निर्देशों का पालन कर रहे हैं। मेरी दृष्टि में, मेरी समझ में और मेरे विश्वास में, हर ग्रह केवल और केवल अच्छा ही है।
परंतु अनुभवहीन ज्योतिषियों ने उन्हें ‘सौम्य‘ व ‘क्रूर‘ ग्रहों के नाम से विभाजित कर दिया है। जो ग्रह हमें जड़बद्ध संसार में बांधकर रखते हैं उन्हें तो वो सौम्य एवं पूजनीय बताते हैं। वहीं जो ग्रह वास्तविकता में हमारे कर्मों का निराकरण कर हमें परिशुद्ध करते हैं और हमें मोक्ष व मुक्ति का मार्ग सूझाते हैं उन्हें क्रूर, आसुरी एवं कश्टकारी बतलाते हैं। इसके पीछे का कारण तो आप अब समझ ही गए होंगे।
शनि, राहु एवं केतु जैसी सबसे शुद्ध एवं पवित्र ऊर्जाओं को भद्दे नाम से पुकारते हैं। यह अनुभवहीन और ‘वैश्विक सिद्धांतों‘ को समझने में अक्षम ज्योतिषियों की ही कारगुजारी है कि जिन ऊर्जाओं को वह तनिक भी समझ नहीं पाए, उनसे भयभीत होकर न केवल स्वयं उन्हें नजरअंदाज किया वरन् अन्य लोगों में भी उनके प्रति भय का वातावरण बना दिया और उस भय का लाभ उठाते हुए ग्रहों के लिए व्यर्थ के उपाय करने लगे।
हर व्यक्ति को यह बात ठीक से समझ लेनी चाहिए कि कोई भी ग्रह किसी भी जातक को कष्ट या दुःख नहीं देते हैं। ग्रह ‘ईश्वरीय शक्तियां‘ हैं, जिन्हें ‘प्रकृति द्वारा‘ ‘सृष्टि व्यवस्था‘ का कार्यभार सौंपा गया है। ग्रह मात्र मनुष्यों पर ही प्रभाव नहीं दिखाते वरन् हमारी सृष्टि की हर संरचना पर प्रभाव दिखाते हैं।
अगर इस पूरी सृष्टि से तुलना करें, तो मनुष्य इसका एक अंग मात्र ही है। ग्रह, नक्षत्र, तारे, यह सभी अपनी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे हैं जिससे यह ‘प्राकृतिक सृष्टि‘ क्षण प्रतिक्षण आगे बढ़ रही है। और इस सृष्टि का अंग होने के कारण हम भी इन ‘ईश्वरीय शक्तियों‘ से प्रभावित होते रहते हैं।
परंतु यह सत्य सभी को समझ लेना चाहिए कि जिस प्रकार पिछला बीता हुआ क्षण मर कर ही न एक क्षण को जन्म देता है, ठीक उसी प्रकार हमारे द्वारा पूर्व में किए गए कर्म ही आगे सुख या दुःख को प्रस्तुत करते हैं। यदि पिछला क्षण न मरे तो अगला क्षण नहीं आएगा, वैसे ही यदि हम कर्म ना करें तो सुख व दुःख भी उत्पन्न नहीं होंगे। परंतु जैसे हर क्षण को बीतना ही है और नए क्षण का जन्म होना ही है, वैसे ही हमारे द्वारा कर्म होने ही हैं और कर्मफल के रूप में सुख दुःख आने ही हैं।
यह ‘वैश्विक सिद्धांत‘ है जिसे कोई ज्योतिषी बदल नहीं सकता है। आप के ‘संचित कर्म‘ ही कर्मफल के रूप में आपके सामने प्रस्तुत किए जाते हैं। यह प्रस्तुतीकरण का दायित्व ग्रहों को सौंपा गया है।
ग्रहों के विषय में एक और ‘वैश्विक सिद्धांत‘ को समझ लीजिए कि ‘केतू‘ एक ऐसा ग्रह है जो हर बीत चुके क्षण को अपने अंदर संजोकर रखता है। ‘राहु‘ हर आने वाले क्षण की संरचना को जानता है। इस प्रकार यह दो ग्रह हमारे द्वारा हो चुके और होने वाले हर कर्म को जानते हैं, इसलिए इन दोनों ग्रहों को ‘कर्म-प्रधान ग्रह‘ की संज्ञा दी गई है।
शनि को न्यायाधीश की उपाधि दी गई है। राहु-केतु द्वारा हमारे ही कर्मों का जैसा खाका शनि के सामने रखा जाता है, शनि उसी के अनुसार न्याय करते हैं, और सूर्य, चंद्र, मंगल, बुध, बृहस्पति, शुक्र आदि ‘कार्यपालक ग्रहों‘ को निर्देश देते हैं कि वे किस प्रकार का कर्मफल प्रस्तुत करें। शनि कर्मफल दाता हैं, परंतु वह स्वयं से नहीं अपितु अन्य कार्यपालक ग्रहों के माध्यम से सुख-दुःखरूपी ‘भोग‘ या ‘भुगतान‘ प्रस्तुत करवाते हैं।
विडंबना देखिए कि करनी हमारी है और उपाय ग्रहों के लिए किए जाते हैं। हम भी शिक्षा व ज्ञान के अभाव में मात्र अनुभवहीन ज्योतिषियों के कहे अनुसार उपाय करते रहते हैं।
तो बताइए जिस ग्रह ने कुछ किया ही नहीं है वह आपके द्वारा किया गया उपाय कैसे स्वीकार करेगा। और अगर स्वीकार करलेगा तो इसका सीधा सा अर्थ होगा कि वह दोषी हैं।
मित्रों! ‘परमात्मिक ज्ञान‘ का तकाजा तो यही कहता है कि प्रकृति किसी भी एसे ग्रह को इतना उतरदायित्व वाला कार्य नहीं सौंपेगी जो दोषी हो। शनि, राहु, केतु, सूर्य आदि ग्रह, रोहणी, पुष्य आदी नक्षत्र, मेष, वृष्भ आदि राशियां, इत्यादि सभी ‘ईश्वरिय गुणों‘ से युक्त इकाइयां हैं। और जहाँ ‘इश्वरिय गुण‘ होंगे वहाँ ‘अनुशासनरूपी कठोरता‘ तो हो सकती, परंतु कोई ‘नकारात्मक दोष‘ नहीं हो सकता।
‘करनी तो हमारी है‘, सो ‘समाधान‘ तो ‘हमारी करनी‘ का ही करना पड़ेगा। हमें ही ऐसे कर्म करने पड़ेंगे कि ‘राहु‘ हमारे लिए एक उज्जवल भविष्य की संरचना अपने भीतर संजो सके। अर्थात हमें ही ‘वैश्विक सिद्धांत‘ के अनुरूप कर्म करने होंगे।
सभी ग्रह ‘वैष्विक शक्तियां‘ हैं। हम इन ऊर्जाओं का प्रयोग अपने भविष्य को सुधारने के लिए तो कर सकते हैं, परंतु कर्मफल से बचने के लिए नहीं कर सकते। यह ‘वैश्विक सिद्धांत‘ है कि जैसे कर्म होंगे वैसे ही फल प्रस्तुत किए जाएंगे, और इस नियम को कोई नहीं बदल सकता। (यदि कोई ज्योतिषी इस नियम को उलटकर उपाय बताने का दावा करता है तो वह मात्र अपने स्वार्थ की पुष्टि हेतु ही ज्योतिष-विज्ञान का गलत प्रचार एवं प्रयोग कर रहा है)। पूर्व में हमारे ही द्वारा किए गए कर्मों से उत्पन्न हुए दुःखों व कष्टों के निवारण के लिए यदि हम कैसे भी उपाय करेंगे वे निश्चय ही निष्फल होंगे, क्योंकि कर्मफलदाता शनि और अन्य किसी भी ‘ईश्वरिय ऊर्जा‘ को आप महंगे रत्न, पूजा (वो भी आपके लिए किसी और के द्वारा की गई पूजा), मंत्र, यंत्र, उपाय, टोटके आदि से बेवकूफ नहीं बना सकते। रिश्वत के लेन-देन से मनुष्य लोक में तो कार्य चल सकता है, परंतु ‘वैश्विक सत्ता‘ में रिश्वत का प्रयोग भविष्य के लिए हानिकारक ही सिद्ध होगा।
परंतु यदि भविष्य को सुधारना चाहें तो ‘वैश्विक प्राकृतिक सिद्धांतों‘ के अनुसार ‘ज्योतिष विद्या‘ का अनुसरण करके आप यह जान सकते हैं कि भविष्य में किन-किन ग्रहों का प्रभाव अधिक होगा, तो उन ग्रहों की ऊर्जा को ‘वैश्विक सिद्धांत‘ के अनुरुप अपने कलयाण हेतु अवश्य ही प्रयोग में ला सकते हैं। और ‘वैश्विक सिद्धांत‘ को सरल भाषा में समझने के लिए ‘स्वचेतना‘ का अघ्ययन अवष्य ही करना चाहिए।
ग्रहों के गुण-स्वरूप को समझकर, उनकी प्रकृति को समझकर, उनके दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए जीवनयापन करने से व उनसे संबंधित दिव्य रत्न, रुद्राक्ष, यंत्र आदि को विश्वास सहित धारण करने से उन ग्रहों की ‘सक्रिय समयावधि‘ में आप दिव्य और अलौकिक अनुभव प्राप्त कर सकते हैं। और आने वाले भविष्य एवं अगले जन्मों की उज्जवल रूपरेखा ‘राहु‘ में जमा करवा सकते हैं। मेरे मतानुसार यह हर माता पिता का कर्तव्य है कि वे अपनी संतान के उज्जवल भविष्य के निर्माण के लिए उनके बचपन से ही किसी अनुभवी तथा ‘वैश्विक सिद्धांत‘ को मानने वाले ज्योतिषी को जन्मपत्री पढ़वाकर उनका अनुसरण करें।
हे ईश्वर! स्वचेतना जागृत हो !!!
स्वचेतना ग्रंथ के अध्ययन लिए यहाँ दबाएं...
ग्रहों के रूप, गुण, संरचना एवं प्राकृतिक-कार्य-प्रणाली का अध्ययन करने के लिए यहाँ दबाएं...
|
|
|
z |
|