हमारा सूर्य - ग्रहों का राजा !!!

Chapter No. 8 - सूर्यदेव बहुत दयावान हैं

(मयासुर व सूर्य की कथा)
 

सूर्य स्रजनकरता व ज्ञान के कारक हैं और शुक्र रचनात्मकता के कारक हैं। राहु व केतु आसुरी शक्ति हैं वहीं बृहस्पति देवत्व को परिभाषित करते हैं।

जब सूर्य का ज्ञान और शुक्र की रचनात्मकता बृहस्पति के देवत्व से मिलती है तो देवशिल्पी विश्वकर्मा का जन्म होता है। और यदि सूर्य का ज्ञान और शुक्र की रचनात्मकता का मिलन राहु या केतु रूपी आसुरी शक्ति से हो जाए तो मयासुर के रूप में असुर शिल्पी प्राप्त होते हैं। मयासुर ही मयदानव के नाम से प्रसिद्ध है।

प्राचीन काल की बात है। मयासुर नामक महान शिल्पी ने ‘सत्य युग के अंत में‘ ‘वेदों में श्रेष्ठ‘ तथा ‘परम पुण्यमय‘ तथा ‘अत्यंत रहस्यमय नक्षत्र ज्ञान‘ (ज्योतिष विद्या) को प्राप्त करने के लिए ‘अत्यंत कठोर तप‘ करके भगवान सूर्य की आराधना की। उसके तप से प्रसन्न हुए भगवान सविता प्रकट हुए और उसे वरदान देते हुए बोले, “हे दानव श्रेष्ठ, मैं तुम्हारी तपस्या से संतुष्ट हूं, मैंने तुम्हारे अभिप्राय को समझ लिया है। मैं तुम्हें अवश्य संपूर्ण ज्योतिर्विज्ञान का ज्ञान प्रदान करूंगा और उसका रहस्य भी बताऊंगा”।

जिस प्रकार देव शिल्पी के रूप में विश्वकर्मा की प्रसिद्धि है, वैसे ही असुर शिल्पी के रूप में असुर श्रेष्ठ मयासुर की प्रतिष्ठा है। शिल्प कला, वास्तुकला, चित्रकला, गणित ज्ञान, खगोल ज्ञान के आचार्य होने के कारण असुर लोक के उद्यान और असुरों की सभाओं के निर्माता मयासुर ही हैं।

और यह सभी ज्ञान मयासुर को भगवान सूर्य की भक्ति से ही प्राप्त हुआ। मयासुर द्वारा रचित “मयशिल्पम” नामक शिल्पशास्त्रीय ग्रंथ अत्यंत प्राचीन काल से भारत में चला आ रहा है। महर्षि वाल्मीकि ने सुंदरकांड, युद्धकांड और उत्तर कांड के लगभग 50 अध्यायों के अंतर्गत मायासुर द्वारा निर्मित लंकापुरी के वर्णन में मयासुर के विचित्र शिल्प कौशल का परिचय दिया है।

असुरों की नगरी भोगावती के निर्माता मयासुर ही हैं। मयासुर केवल दैत्यों के ही नहीं वरन् देवताओं व मनुष्य में भी सम्माननीय हैं। यहां तक कि भगवान श्रीकृष्ण और युधिष्ठिर के कहने पर इंद्रप्रस्थ नगर तथा युधिष्ठिर के दिव्य सभा भवन के निर्माता भी वहीं हैं। उस सभा भवन का फर्श इतना विलक्षण था कि स्थल ‘जल के समान‘ और जल ‘स्थल के समान‘ प्रतीत होता था। इसी कारण दुर्योधन जैसा शूर एवं बुद्धिमान भी उसे देखकर भ्रम में पड़ गया।

पौराणिक कथाओं के अनुसार मयासुर कश्यप पत्नी धनु के पुत्र हैं और इनकी पत्नी का नाम हेमा है। मंदोदरी नामक इनकी सुलक्षणा कन्या का विवाह रावण के साथ हुआ था। सूर्य चंद्रमा की भांति आकाश में विचरण करने वाले तीनों पुरों के निर्माता मयासुर ही हैं।

इन पुरों का भेदन करने की शक्ति केवल भगवान शिव में ही थी इसलिए उन्हें त्रिपुरारी कहा गया। शिल्प शास्त्रों के ग्रंथों में आद्ये आचार्य के रूप में मयासुर की वंदना की गई है। मत्स्यपुराण में वास्तु विद्या के 18 आचार्य परिगणित हैं उनमें मयासुर को विशिष्ट स्थान प्राप्त है।

जैसे मयासुर शिल्प शास्त्र में निपुण थे वैसे ही भगवान सूर्य की कृपा से उनमें ज्योतिषज्ञान भी भरपूर था।

तो यदि आप भी अपने जीवन में सूर्यदेव की कृपा के पात्र बनना चाहें तो न केवल रत्न, रूद्राक्ष इत्यादि से अपितु श्रृद्धापूर्वक भक्तिमय होकर व उन्हें पिता मानकर उनका पूजन व ध्यान कीजिए। साथ ही उनके गुणचरित्रों का अपने जीवन में उतारने का प्रयास करिए। मुझे पूर्ण विश्वास है कि मयासुर व भक्तराज हनुमान जी की भांती आप भी उनकी दया व ज्ञान के पात्र बनेंगे।

आखिरकार सूर्यदेव पिता हैं !!!

हे सूर्यदेव, आपको धन्यवाद !!!

 
Our Ch. Astrologer

Contact Us - About Us - Privacy Policy - Disclaimer - Terms & Conditions - Cancellation & Refund - Shipping & Delivery

© Shashi Kapoor (Delhi, India) - 2025, All rights reserved
Site best viewed in 800 X 600 resolution
Free Web Page Hit Counter